पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से सोमवार दोपहर 12:15 पर वोटर अधिकार यात्रा गेट नंबर 1 से पटना हाई कोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति के लिए रवाना हो गई है। इस यात्रा में खुली बस पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के तमाम बड़े नेता सवार होकर यात्रा में शामिल हुए हैं। इस यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।