खरगोन के कुंदा तट स्थित लगभग 500 साल पुराने श्री सिद्धि विनायक मंदिर में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को आर्टिफिशियल अमेरिकन डायमंड, मोती और माणिक से सजा एक खास मुकुट पहनाया जाएगा। जिसे स्थानीय कलाकार वीणा सोनी ने लगभग 15 दिन में 20 घंटे की कड़ी मेहनत से तैयार किया है। 2 फुट का यह मुकुट भगवान के मस्तक पर सजेगा। यह सालभर भगवान को सुशोभित करेगा।