मुग़लसराय पुलिस ने अलीनगर ऑटो स्टेण्ड के पास से डबरिया निवासी रितेश सिंह नामक व्यक्ति को नशीली पेय पीला कर मारपीट पर्स मोबाइल छीनने वUPI के माध्यम से पैसे ट्रांजेक्शन करने वाले 03 अभियुक्त सुरज कुमार, आकाश गुप्ता, चन्द्रप्रकाश, को गिरफ्तार किया तथा एक अन्य अभियुक्त आकाश सोनकर कि तलाश कर रही है। उक्त जानकारी पुलिस द्वारा आज शनिवार शाम 07 बजे जानकारी दिया गया।