दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक शिक्षक को चार लाख रुपए लूटने के बाद जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से झुलसे शिक्षक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।