हिसार में उमरा और पुट्टी पर रोड पर स्थित रजवाहे के टूटने का एक मामला सामने आया है । आज सोमवार सुबह 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार बताया कि रजवाहे की समय पर मरम्मत नहीं होने पर आज सोमवार को रजवाहा टूट गया है। रजवाहे के टूटने से खेत जलमग्न हो गया । खेतों में खड़ी कपास औरधान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई। वही किसानों ने बताया कि अधिकारों को समय पर सूचित किया गया