फर्रुखाबाद में गंगा के जलस्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नरौरा बांध से बुधवार सुबह 8:00 बजे 191442 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।जिले में गंगा का जलस्तर 15 सेमी बढ़ गया और 137.45 मीटर रिकॉर्ड हुआ।जिले में गंगा का खतरे का निशान 137.10 मीटर है।इस साल का जिले में गंगा नदी का यह जलस्तर सबसे अधिक रिकॉर्ड हुआ है।