रामगंगा नदी के जल स्तर बढ़ने से खूब गांव में 6 घरों को खतरा है 6 घरों में रहने वाले लोगों व अन्य लोगों को राजस्व के अधिकारियों ने गांव में जाकर समझाया है की नदी के पानी से दूर रहे जैसे ही जलस्तर बढ़ता है तत्काल ही मकान खाली करते हैं जो मकान नदी किनारे हैं उनके लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा यह तस्वीर सोमवार की दोपहर 3:00 की है जब राजस्व व X CAN पहुंचे थे।