कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर इलाके में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे बिजली विभाग की लापरवाही से एक गौवंश की जान चली गई, यहां विद्युत पोल चिपककर गौवंश की मौत हो गई, बताया गया कि विद्युत पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था, वहीं सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।