पहूज नदी पर कल बुधवार को भगवान जल विहार करेंगे। जिसको लेकर भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत ने एसडीओपी पूनम चंद्र यादव, तहसीलदार सुनील भदोरिया और अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मंगलवार दोपहर 03 बजे पहूज नदी पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं की नदी पर भीड़ काफी रहेगी जिसको लेकर सभी तैयारिया पूर्ण करलें।