रविवार दोपहर 12 बजे मोहर्रम के चालीस दिन बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा चेहल्लुम का ताजिया निकाला। इस दौरान लोगों ने ताजिया पर लोबान छोड़ा और रेवड़ियों का प्रसाद चढ़ाया। ताजिया निकाले जाने की शुरुआत शनिवार शाम से हुई थी। सबसे पहले ताज़िए को कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से निकाला गया। इसके बाद ताजिया निचला बाजार में रात्रि विश्राम के लिए रखा गया।