केवलारी नगर तहसील क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से नदी नालो का जल स्तर बढने लगा विगत तीन-चार दिनो से केवलारी नगर तहसील क्षेत्र रूक रूक का तेज बारिश हो रही है, नदी नालो खेत खलियान में पानी का जल स्तर बढने लगा है। विगत माह केवलारी क्षेत्र के चार-पांच ग्रामो में बरसाती पानी के गड्डों में छोटे-छोटे बच्चे डूब गये थे और उनकी मृत्यु हो गयी थी। आज दिन शुक्रवा