क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 20 वर्षीय गर्भवती प्रवासी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान बिहार निवासी अंशु के रूप में हुई है, जो कि अपने परिवार सहित उपमंडल हरोली के बाथड़ी में झुग्गियों में रहती थी। मामला स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में आने के बाद चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को मामले की पुष्टि एमएस डा. संजय मनकोटिया ने की है।