तिंवरी पंचायत समिति के पांचला खुर्द गांव में PHC प्रभारी डॉक्टर पर बोलेरो कैंपर सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। कार को टक्कर मारने के बाद लूट व मारपीट का प्रयास किया गया।घटना शनिवार दोपहर करीब 2.15 बजे की है।घटना के विरोध में रविवार को व्यापार मंडल ने गांव में बंद रखा।रविवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी कि पीएचसी परिसर के बाहर चार घंटे तक धरना बैठे रहे।