झांसी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला जज कमलेश कच्छल ने किया। उन्होंने विभिन्न अदालतों का निरीक्षण कर मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया को परखा। अपर जिला जज शरद चौधरी ने सुबह 10 बजे बताया कि इस लोक अदालत में 2 लाख 25 हज़ार से अधिक मामलों का निस्तारण किया जाएगा, जो एक रिकॉर्ड है।