न्यालय की रोक के बाद भी सतना बाईपास मार्ग संगम बेला में आये दिन रात्रि डीजे की धुन में लोग थिरकना नही भूल रहे है।चुकी संगम बेला प्रमुख मार्ग पर स्थित है,जिस वजह रात्रि में यहां से भारी वाहनों का गुजरना होता है।जब कि न्यालय से स्पस्ट आदेश है कि रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि यंत्र नही बजेंगे।लेकिन रात्रि में यहां नियमो का पालन नही होने से लगा जाम।