दमोह। त्यौहारों की भीड़भाड़ के बीच चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 6 बजे अज्ञात चोरों ने राकेश दुबे की बाइक (क्रमांक MP34M1402) अस्पताल के बाहर से चोरी कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और चोरों की तलाश जारी है।