बेनीपट्टी अंचल के बर्री पंचायत के रजघट्टा गांव स्थित वार्ड संख्या 6 में बुधवार को आग लग गई। जिसमें 4 घर पूर्णतया व एक घर आंशिक कुल 5 घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी की घटना में करीब 10 लाख रुपये से अधिक की क्षति होने की बात कही जा रही है। इस घटना में एक बच्चा और एक महिला झुलसकर घायल हो गये। जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।