सुमेरपुर कस्बा सहित ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामों में ड्रोन की अजीब दहशत पैदा होने से लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। बुधवार की रात ब्लॉक की एक दर्जन से ज्यादा पंचायतों में ड्रोन की दहशत में लोगों को हलाकान रखा। कहीं कहीं ड्रोन के साथ बदमाशों की मौजूदगी की अफवाह भी फैली रही। सूचना पर पुलिस भी रात भर दौड़ती रही। लेकिन किसी के हाथ कुछ नहीं लगा। गौरी में बदमाशों की गा