रविवार 12 बजे मनकापुर BRC पर चल रहे शिक्षको के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अनुश्रवण राज्य रिसोर्स ग्रुप सदस्य कमलेश पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि तय समयावधि मे परिषदीय स्कूलो के छात्र-छात्राएँ निपुण बन जाएंगे। प्रशिक्षण मे नई पुस्तको वीणा, गणित मेला व संतूर की विशेषताएँ बताई। BEO ने बताया 6 फेरों मे 11 बैचों के जरिए 50-50 शिक्षको को प्रशिक्षित किया जाएगा।