बहिलपुरवा मड़ैयन के बंधिन निवासी 28 वर्षीया महिला रिजवाना की आज रविवार की सुबह 11 बजे इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। रिजवाना तीन दिन से बुखार और पेट दर्द से बीमार थी। जिसको परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे,जहां इलाज के दौरान रिजवाना की मौत हो गई। रिजवाना की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।