राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में रविवार व सोमवार की देर रात लगभग 1:30 बजे दो कच्चे मकान गिर गए पहला मकान संतोष कुमार भारती का था वह उस रात मकान में नहीं सो रहे थे जिससे कोई जनहानि नहीं हुई संतोष के मकान में लगभग ₹30000 का सामान मलबे में दबा वहीं दूसरा मकान उमेश प्रजापति का जिसका लगभग ₹20000 का सामान मलबे में दब गया दोनोंलोग प्रशासन से मदद की गुहार लगाई