समग्र शिक्षा के अंतर्गत बाल गणना सर्वेक्षण की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बताया कि जनपद में 03 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की घर-घर सर्वेक्षण के माध्यम से गणना की जाएगी। शाम करीब 04 बजे जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।