सामरिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण सड़क कपकोट तहसील क्षेत्र के सूदूरवर्ती शामा रमाड़ी तेजम सड़क जिंटा काम बीआर ओ देख रहा हैं। रमाड़ी गांव के समीप में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं। पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने इस मोटर मार्ग की सुध लेने व निमार्ण कार्य की जांच की मांग की हैं। पिथौरागढ़ व बागेशवर जनपद को आपस में जोड़ने वाली यह सड़क हैं।