मड़िहान तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 36000 लघु और वृहद किसानों के खाते से बैंकों ने प्रीमियम राशि जमा कर दी। शुक्रवार की दोपहर 1:00 इंडियन बैंक शाखा मड़िहान के प्रबंधक अंबुज कुमार ने बताया कि इस योजना में। एनपीए खाते को छोड़कर बैंक और समिति दोनों स्थानों से प्रीमियम राशि बीमा कंपनियों को प्रेषित की गई है जिसे किसान ले सकते हैं।