ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरहटा स्थित दतला नदी के वर्दी घाट में कल सुबह मछली पकड़ने गए 35 वर्षीय जयपाल राजभर का शव आज बरामद हो गया है। सुबह से रेस्क्यू कर रही SDERF की टीम ने कड़ी मशक्कत कर उसे ढूंढ निकाला युवक की मौत की खबर से क्षेत्र और गांव में मातम का माहौल है