भारत विकास परिषद सीमलवाड़ा एवं ज़ील हॉस्पिटल सागवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में पीठ में रविवार को नवरात्रि पर्व के अवसर पर पीठ में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश पंड्या ने कहा कि मरीज ही हमारे लिए देवी-देवता समान हैं। इस नवरात्रि पर परिषद द्वारा मरीज रूपी देवताओं की सेवा करना ही सच्ची आराधना है।