चम्बा- भरमौर एनएच पर दुर्गेठी घार में एक वाहन के बीच रास्ते में धंस जाने के कारण वाहनों के पहिए एक बार फिर थम गए हैं। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं, सूचना मिलते ही विभागीय टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है ताकि मार्ग को जल्द बहाल किया जा सके। दो सप्ताह के बाद चम्बा- भरमौर एनएच पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है।