नगर परिषद कुक्षी की स्थापना वर्ष 1909 में हुई थी स्थापना के बाद 100 से अधिक वर्ष बितने के बाद वर्ष 2025 में पहली बार नगर परिषद कुक्षी आज बुधवार को नगर परिषद कुक्षी परिसर में गणेश जी की स्थापना की जा रही है वर्षों से कार्यरत नगर परिषद कुक्षी के कर्मचारियों ने बताया नगर परिषद कुक्षी परिसर में प्रथम बार गणेश की स्थापना के साथ गणेश जी के आगमन पर उत्साह रहा।