तुतला गेट के पास अकबरपुर- डेहरी मुख्य पथ पर दर्दनाक हादसा। डेहरी -अकबरपुर मुख्य पथ पर अमझोर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब 10 बजे एक बाइक सवार दो व्यक्तियों की एक्सीडेंट में गंभीर चोट लग गई। हादसा तुतला गेट के पास हुआ, जहां बाइक पर सवार प्रिंस कुमार निवासी हुरका गांव और माला बिगहा के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।