राजपूत समाज के लोगों ने सोमवार को चेचट थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इससे पहले समाजजन दोपहर करीब 3 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचे और धरना दिया। बाद में बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।