गाजीपुर जनपद न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने लोक अदालत को समय और संसाधनों की बचत तथा लम्बित वादों के त्वरित निस्तारण का प्रभावी साधन बताते हुए कहा कि लोक अदालत से पारित निर्णय के विरुद्ध कोई अपील नहीं होती और विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।