कलड़वास में सुअरों का आतंक, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन कलड़वास क्षेत्र में जंगली सुअरों से फसलों को हो रहे नुकसान से परेशान ग्रामीण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे और ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सुअरों के झुंड ने मक्के की फसलें बर्बाद कर दी हैं। इस पर MLA फूल सिंह मीणा ने कलेक्टर से बात कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।