दानपुर थाना स्थित सिंधीया बोर गांव में चेतान पुत्र शांतीलाल निवासी सिंधीया बोर के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।दानपुर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया चेतान की मौत का कारण क्या है वह तो पता नहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मौत का कारण क्या है।फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंपा।