गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक फैक्ट्री में काम करता है। आज सुबह उन्हें एक फोन आया। बताया गया कि उनके एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है। जिसको आज बंद कर दिया जाएगा। साथ ही मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। लिंक क्लिक करने के बाद उनके खाते से 26000 की रकम साफ हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।