कड़ा धाम के देवीगंज में शुक्रवार को बारावफात का जुलूस निकाला गया था।शनिवार को इलाके के युवक ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दिया।अपशब्दों के साथ वहा लगे एक झण्डे को इंडिकेट किया है।समाज के लोगों में नाराजगी है।युवक ने इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश की है।मुस्लिम समाज के लोगों ने इस अराजक युवक पर कार्रवाई की प्रशासन से मांग की है।