बारां शहर में जलझूलनी एकादशी पर्व पर हाडोती की प्रसिद्ध डोल शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली जा रही है जिसमें 57 देव विमान शामिल है जो रात को डोल तालाब स्थल पर पहुंचेगी जहां जलवा पूजन होगा शोभा यात्रा में 11 अखाड़ों के अखाड़ेबाज हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे हैं बारां के हाडोती के प्रसिद्ध 19 दिवसीय डोल मेंले आगाज भी बुधवार से हो गया ।