मानिकपुर सरैया के ग्रा०पं०विनय नगर में बीते मंगलवार की शाम 5:30 बजे चक डैम में डूबने से किशोर आकाश पुत्र मुकेश कोल की मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ कोलिया चक डैम में नहाने गया था,और पैर फिसलने से वह चक डैम में डूब गया। वहीं पुलिस ने शव को चेक डैम से बाहर निकाला है। शव का पंचायत नामा भरकर आज बुधवार की दोपहर 12:30 बजे जिला मुख्यालय मे पीएम कराया है।