कुशीनगर जिले के चौराखास थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियवा गांव की बाइक सवार 28 वर्षीय एक महिला और 24 वर्षीय पुरुष मंगलवार को सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। यह दुर्घटना छठियाव मोड़ पर हुई। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल है। उसका इलाज चल रहा है।