चाकुडा़ में 69वीं जिला स्तरीय खो-खो छात्र प्रतियोगिता का आयोजन,17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 336 खिलाड़ी ले रहे भाग। गुरुवार को शाम बाद 7 बजे चाकुडा़ विद्यालय के प्रधानाचार्य सीताराम बराला ने दी जानकारी में बताया कि 17 से 19 आयु वर्ग छात्र खो खो प्रतियोगिता का चाकुडा़ विद्यालय की मेजबानी में आयोजन किया गया । शुभारंभ कार्यक्रम में जिला प्रमुख गब्बर सिंह थे।