सुमेरपुर कस्बे के बांदा मार्ग में चौड़ीकरण के कार्य में बन रही पुलिया में घटिया निर्माण कराया जा रहा है। मानकों को ताक में रखकर बनाई जा रही पुलिया में घटिया ईट के साथ बालू में पत्थर की डस्ट मिलाकर मसाला लगाया जा रहा है। कस्बे से गुजरे बांदा मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य शुरू है। देवगांव चौराहा एंव रानी लक्ष्मीबाई तिराहा के मध्य एक पुलिया है। इसका भी चौडीकरण है