चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के कचरा भवन के पीछे स्थित चौड़ में शनिवार को बरामद शब की पहचान परिजनो ने की है। मृतक युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया पंचायत के वार्ड 9 का नागेंद्र महतो का 24 वर्षीय मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है।मृतक के भाई अवधेश महतो ने पहचान चकमेहसी थाने पहुंचकर की है।