राजसमंद में एक्यूप्रेशर कैंप: जय भगवान एक्यूप्रेशर संस्थान ने किया दर्द से राहत देने का आयोजन, सेकड़ो क्षेत्रवासी रहे उपस्थित। भिक्षु नीलियम में जय भगवान एक्यूप्रेशर सर्विस अंतर्राष्ट्रीय संस्थान ने एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया, जहाँ एक्यूप्रेशर के माध्यम से शरीर के हर तरह के दर्द का इलाज किया गया। यह संस्थान 1978 से मुफ्त सेवाएं प्रदान कर रहा है।