गुना जिले में चाचौड़ा बीनागंज कुंभराज में पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना में बनने वाले डैम और डूब क्षेत्र में आने वाले गांव जमीनों को लेकर 10 सितंबर को चाचौड़ा में विशाल किसान रैली हुई। प्रशासन से छोटे-छोटे डैम बनाने, डूब क्षेत्र की स्पष्ट जानकारी देने और अन्य मांगों पर ज्ञापन दिया गया। किसान रैली में बड़ी संख्या में किसान और जन सैलाब देखा गया।