बागली वन परिक्षेत्र की पलासी बीट के कक्ष क्रमांक 750 बजरंग गढ़ तलाई मोह्हला के पास मे 50 हेक्टेयर वन भूमि पर 48 लाख रुपये की लागत से वन विभाग ने अतिक्रमण से बचाने के लिए बांस सहित अन्य पौधों की नर्सरी विभाग ने लगाई थी जिसके चारों ओर कंटीले सीमेंट खंबे की तार फैंसीग लगाई जिसे अज्ञात अतिक्रमण करियो ने तोड़ कर पौधे तो उखड़े बेशकीमती सागवान के बड़े बड़े पेड़ बड़ी