4-अवैध 1100 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, थाना डिलारीः-अवगत कराना है आज दिनांक 22.08.2025 को उ0नि0 श्री रामगोपाल आर्य थाना डिलारी द्वारा मय हमराही पुलिसबल के आरोपी वारिश पुत्र हसरत अली निवासी ग्राम काजीपुरा थाना डिलारी, मुरादाबाद को अवैध 1100 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना डिलारी पर मु0अ0सं0-200/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया