जिला आपूर्ति अधिकारी ने कस्बा भोगांव, बेवर के राशन कार्ड धारकों की राशन कार्डों में मामूली गलतियों को सुधारे जाने की प्रक्रिया सरल कर दी है।जिससे अब कार्ड धारकों को मैनपुरी की भागम भाग से निजात मिल जाएगी। इस संबंध में एस डी एम संध्या शर्मा ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र के भी राशन कार्डों के धारकों को अब तहसील आकर समस्या से निजात मिल जाएगी।