उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सुजानपुर उपमंडल के गांव चबूतरा खास में रविवार को जमीन धंसने के कारण 5 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। इनमें तीन पक्के मकान और दो कच्चे मकान शामिल हैं। इनके अलावा गौशालाएं भी ध्वस्त हुई हैं और खतरे की जद में आए गांव के अन्य मकानों को भी खाली करवाया गया है।