गुना में कैंट थाना के विनायक खेड़ी शिव कॉलोनी के लोगों ने 2 सितंबर को एसपी अंकित सोनी से शिकायत की। आरोप है, कुछ बदमाश आए दिन चोरी करते है विरोध करने पर धमकी देते है मारपीट लूटपाट की घटना कर रहे है। थाना में शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई। 1 सितंबर को की शिकायत पर रात में बदमाशों ने उत्पात मचाया धमकियां दी। 2 सितंबर को एसपी से फिर शिकायत में कार्यवाही की मांग की।