बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित 13 मैल से हल्का ऊपर हजारीबाग की ओर से सीमेंट लगा ट्रक बड़कागांव की ओर आ रहा था। कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर खलासी को भी चोट आई।उक्त घटना मंगलवार सुबह 8:00 बजे की बताई जाती है। घटना के उपरांत राहगीरों और पुलिस के मदद से ड्राइवर खलासी को गाड़ी से निकाल कर हजारीबाग इलाज के लिए भेज दिया गया। उक्त ट्रक WB 25 आईजे