लगातार हो रही मूसलधार बारिश से सतलुज नदी उफान पर है। सतलुज नदी के बढ़ते जलस्तर ने डैहर उठाऊ पेयजल योजना की मशीनरी को भी खतरे की जद में ला दिया है। नदी का पानी पंप ट्रॉली के अंतिम पायदान तक पहुंच गया है।जल शक्ति मण्डल के अधिशासी अभियंता ई.रजत गर्ग ने मंगलवार दोपहर 1 बजे बताया कि पानी के लगातार बढ़ते स्तर से ट्रॉली मशीनरी को सुरक्षित स्थान पर थोड़ा ऊपर उठाया.